जिला कटनी कटनी में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया । एक बुलोरो कार पेड़ से जा टकराई जिससे कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन युवक घायल हो गए । बेकाबू कार सड़क किनारे पेड़ से इस कदर टकराई कि कार के परखच्चे उड़ गए । रोड़ एक्सीडेंट का ये हादसा कटनी के झिंझरी के पास हुआ ।
आपको बता दें माधवनगर थाना क्षेत्र के झिंझरी के पास रविवार-सोमवार की देर रात करीब तीन बजे एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। बताया जाता है कि सभी युवक कटनी में एक शादी समारोह में थे और चाय पीने जबलपुर रोड पर स्थित पीरबाबा जा रहे थे । बीच रास्ते मे तेजरफ्तार कार बेकाबू हो गई और पेड़ से जा टकराई । हादसा इतना जबरदस्त था की बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए जिससे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए । घायलों में एक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दो युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।