जनता पूछे सिर्फ एक सवाल, कब मिलेगा अस्पताल-आंचलिक ख़बरें-अब्दुल हक

News Desk
By News Desk
3 Min Read
sddefault 52

 

सिवनी मुख्यालय से कुरई ब्लाक के अंतर्गत सबसे बड़ी बसाहट का दर्जा प्राप्त ग्राम पंचायत बादलपार की जनता जाने कितने बरसो से सरकारी अस्पताल की रहा ताक रहीं है। पूर्व में शासन द्वारा यहां पर एक उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करके डॉक्टरों को पदस्थ किया गया था परंतु समय के साथ वह भवन जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है । यहां अस्पताल में होने के कारण यहां पर पदस्थ किए गए डॉक्टर एएनएम यहां वहां आंगनवाड़ी भवनों पंचायत भवनों आदि में बैठकर अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे हैं

सरकारी अस्पताल ना होने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सी गई है।
क्षेत्र में किसी भी बड़ी घटना दुर्घटना होने पर घायलों को भी तत्काल इलाज मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है सबसे ज्यादा समस्याएं गर्भवती महिलाओं को होती है जिनके डिलीवरी टाइम पर यहां से लगभग 15 किलोमीटर दूर गोपालगंज या 25 किलोमीटर दूर कुरई का रूख करना पड़ता है। ऐसे कई बार लोगों की जान पर बन आती है । ऑन स्पॉट एक्सीडेंट होने पर भी घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार नहीं मिल पाता जिन्हें या तो गोपालगंज या फिर कुरई रेफर करना पड़ता है
इस ग्राम पंचायत पर पुलिस चौकी भी शासन द्वारा बनाई गई है।
पुलिस बल को भी रात बे रात मुल्हाजा करवाने के लिए या तो 25 किलोमीटर दूर कुरई जाना होता है या फिर 30 किलोमीटर दूर सिवनी अस्पताल में जाकर मुलहजा कराया जाता है कड़ाके की ठंड हो या बरसात हाईवे सड़क में रिस्क उठाकर पुलिस जवानों को मजबूरी में सफर करना पड़ता है। अगर यहां पर सरकारी अस्पताल बन जाए तो सभी को सुविधा हो जाएगी।
सरकारी अस्पताल ना होने के कारण क्षेत्र में दर्जनभर से भी अधिक प्राइवेट क्लीनिक संचालित हो रहे हैं जहां पर बैठने वाले अधिकतर डॉक्टरों के डिग्री सर्टिफिकेटो का कोई अता पता नहीं है। कुल मिला के क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार कही जा सकती है। आसपास के लगभग 15 से 20 गांव का मुख्यालय बादलपार पड़ता है यहां की परिस्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है क्षेत्र की जनता जल्दी सरकारी अस्पताल बनने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू करने वाली है खबर के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से निवेदन किया जाता है कि इस जन समस्या पर जल्द ध्यान देकर समस्या का निवारण किया जाए।

 

Share This Article
Leave a Comment