वर्षो पहले बनी दो किमी सड़क पर ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है-आँचलिक ख़बरें – मुकेश जैन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 122

 

जनपद जबेरा के गूढ़ा गांव तक वर्षो पहले बनी दो किमी सड़क पर ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है। गूढ़ा सड़क इस साइट सोल्डर बनाने के लिए मुरम के जहां-तहां सड़क पर ढेर लगा कर छोड़ दिया है और महीनों बीत जाने के बाद भी ठेकेदार के द्वारा सड़क किनारे लगे इन मुरम के ढेरों का फैलाव कार्य करना ठेकेदार भूल गए हैं और मुरम फैलकर आधी सड़क पर पड़ी हुई है जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले दोपहिया वाहन साइकिल चालक इन मुरम के ढेरों में फिसल कर हादसे की शिकार हो रहे हैं ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार के द्वारा महीनों पहले गूढ़ा 2 किलोमीटर की सड़क पर समांतर मुरम ढेर लगाकर छोड़ दिए जिसकी वजह से आधी सड़क पर फैली मुरम की बजह आए दिन यहां से गुजरने वाले दो पहिया वाहन साइकिल से जाने वाली स्कूली छात्र छात्राएं मुरम के ढेरों में फिसल कर हादसे की शिकार हो रही हैं

Share This Article
Leave a Comment