सतना आरटीओ की अवैध वसूली मैहर के बाठिया मोड़ रीवा रोड ानेह 30 पर शुरू कैमरे को देख सिपाही ने पैसे नहीं लिए, लगातार सतना आरटीओ को लेकर खबरें आ रही थी कि कार्रवाई के नाम पर लीपापोती करते हैं दबाव पड़ने पर आज आरटीओ के अधिकारी संजय श्रीवास्तव स्वयं चेकिंग करने निकले वहीं कई गाड़ियां तो पकड़ी गई कई गाड़ियों के पास पिटपास होने के बाद ही पकड़ ली गई वहीं कई गाड़ियों से अवैध वसूली करने की सिपाहियों के द्वारा कोशिश की गई वीडियो बाठिया मोड़ का बताया जा रहा है वहां पर पहले तो पुलिस वाले ने पैसा लेने के लिए हाथ बढ़ाने ही वाला था कि कैमरे को देख कर ट्रक को वापस भेज दिया।