भाजपा की समर्पण अभियान समिति की बैठक में विधानसभावार टोलियां बनाई -आंचलिक ख़बरें –मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 21 at 3.18.13 PM 1

भारतीय जनता पार्टी प्रदेशस्तर पर समर्पण निधि जमा करने का अभियान चला रही है। कार्यकर्ताओं के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय है। वे अपने बहुमूल्य समय को निकालकर अलग-अलग टोली बनाकर समाज के बीच में जाएं। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिसका संचालन कार्यकर्ता के आर्थिक सहयोग से हो, इसमें प्रत्येक कार्यकर्ता का अंश लगना चाहिए। उक्त बात सोमवार को उर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भाजपा ग्वालियर महानगर की समर्पण अभियान समिति की बैठक में कही।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी ने कहा कि आज देश में भाजपा पार्टी के पितृ पुरुष स्व. ठाकरे की जन्मशताब्दी वर्ष मना रही है। हम सभी को भरपूर समर्पण करके इस लक्ष्य को पाना है। उम्मीद करता हूं इस वर्ष भी जिला भाजपा समय से पहले निधि संग्रह का लक्ष्य प्राप्त करेगा।
समर्पण निधि अभियान के प्रभारी श्री रामेश्वर भदौरिया ने बताया कि समर्पण निधि अभियान के संबंध में एक योजना बनाई गई और इस योजना के तहत विधानसभावार टोलियों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त एक जिलास्तर टोली भी बनाई गई है। जो निम्न प्रकार है-
जिलास्तर टोली में उर्जा मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर, सांसद श्री विवेक शेजवलकर, जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, समर्पण निधि अभियान के प्रभारी श्री रामेश्वर भदौरिया शामिल है।
ग्वालियर पूर्व विधानसभा की टोली में श्री मुन्नालाल गोयल, श्री जयसिंह कुशवाह, श्री रामवरन सिंह गुर्जर, श्री राकेश जादौन, श्री देवेश शर्मा, श्री जयप्रकाश राजौरिया, श्री पारस जैन शामिल है।
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा की टोली में श्री अनूप मिश्रा, श्री नारायण सिंह कुशवाह, श्रीमती समीक्षा गुप्ता, श्री रमेश अग्रवाल, श्री अभय चैधरी, श्री किशन मुदगल, श्री राकेश माहौर, श्री आशीश प्रताप सिंह राठौर शामिल है।
ग्वालियर विधानसभा की टोली में श्री वेदप्रकाश शर्मा, श्री देवेंद्र तोमर, श्री अशोक शर्मा, श्री वेदप्रकाश शिवहरे, श्री अरूण तोमर, श्री ओमप्रकाश शेखावत, श्री राजकुमार परमार शामिल है।
आज आहुत हुई बैठक में श्री वेदप्रकाश शर्मा, श्री जयसिंह कुशवाह, श्रीमती समीक्षा गुप्ता, श्री रमेश अग्रवाल, श्री मुन्नालाल गोयल, श्री जयप्रकाश राजौरिया, श्री अरूण तोमर, श्री पारस जैन, श्री अशोक शर्मा, श्री ओमप्रकाश शेखावत, श्री राजकुमार परमार, श्री वेदप्रकाश शिवहरे, श्री देवेंद्र तोमर, सुरेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment