वार्ड वासियों के साथ पार्षदों ने किया मोबाइल टावर का विरोध-आंचलिक ख़बरें- हेमंत वर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 16 at 12.54.19 AM

डोंगरगांव वार्ड न.04 पार्षद सिध्दिक बड़गुजर एवं वार्ड न.07 पार्षद किशोर बोहरा ने वार्ड न.09के मोहल्ले वासियों के साथ मिलकर मोबाइल टावर नहीं लगने का विरोध करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष को जिलाधीश महोदय के नाम ज्ञापन सौंपाWhatsApp Image 2022 02 16 at 12.36.46 AM
पार्षदों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की डोंगरगांव वार्ड नं 9 में मुख्य सड़क किनारे सधन आबादी क्षेत्र में निजी भूमि स्वामित्व में किराए पर मोबाइल टावर की स्थापना की जा रही है जिससे होने वाले सभावित खतरे और मानव जीवन रक्षाथ अपील सहित आवेदन पूर्व अनुविभागीय अधिकारी एवं नगर पंचायत को देकर सम्पूर्ण मोहल्ले वासियो ने मांग की थी कि इस स्थापना पर रोक लगवाई जाए लेकिन इसे उलट नगर पंचायत द्वारा टावर स्थापना के लिए आनपत्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर दी और आम नागरिको की मांग और विरोध की नजर अंदाज कर दिया गया मोहल्लेवासी मोबाइल टावर की स्थापना से उत्पन्न सभावित खतरे को लेकर चिंतित है और मांग करते है कि उपरोक्त्त स्थापना निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जाए पूर्व में जिस मोबाइल टॉवर के लगने पर निर्वाचित पार्षदों और आम जनता के अनुरोध से रोक लगाई गई थी उसी मोबाइल टॉवर के लिए बिना जनप्रतिनिधि को पक्ष में लिए नगर पंचायत द्वारा न ओ सी देना अनुचित है साथ ही निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा उनका अपमान करना है प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा नगरपंचायत के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाब दरी शाशन प्रशासन की होगी जिसमें प्रमुख रूप से वार्ड न.04 पार्षद सिध्दिक बड़गुजर वार्ड न.07 पार्षद किशोर बोहरा भागनद चोपड़ा अनमोल टावरी ललित महाजन गोपाल टावरी सरजू यादव धन्नू साहू अजय कुमार आशा महाजन आर, एस चंदेल मनोज कुमार नरेद कुमार बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित थे

Share This Article
Leave a Comment