मुबीन कैफ
बरेली के नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पंचायत के चेयरमैन इमरान अली खान ने सभी 14 वार्डों की साफ सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों को रिक्शा ठेली वितरित कर, हरी झंडी दिखाकर वार्डों में रवाना किया तथा नगर पंचायत को स्वछ रखने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिये। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि हमारा मक़सद सेवा करना है और कहा कि बिना भेदभाव के सभी के काम किये जायेंगे। टीएमसी के मण्डल अध्यक्ष व चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी ताहिर अली खान ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगे।
नगर पंचायत दफ्तर में रिक्शा ठेली वितरण कार्यक्रम में फरीद अली खान, नईम अली उर्फ़ अप्पी, मकबूल खाँ, शाह आलम खान, जावेद खान, शाहरुख खान, फारूक खान आदि लोग उपस्थित रहे।