76 ढोल मांदलो के साथ कांग्रेस ने निकाली गेर-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 62

______
800 ग्रामीण किसानों तड़वी पटेलों को साफा बांधकर सम्मान किया गया
______

झाबुआ. जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में, बड़े हर्षोल्लास के साथ भगोरिया पर्व मनाया गया. प्रातः 11:00 से ही ग्रामीण जन, ढोल मांदल के साथ एकत्रित होते रहे, आदिवासी संस्कृति का भगोरिया पर्व पर, समस्त सरपंच गण जनप्रतिनिधि गण आनंदमय होकर, हर्षोल्लास के साथ ढोल मांदल के साथ नृत्य करते रहे.
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विधायक कांतिलाल भूरिया, मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, हेमचंद डामोर, आशीष भूरिया, गौरव सक्सेना, बंटू अग्निहोत्री, विजय भाबर, विनय भाबर, हेमेंद्र, बबलू कटारा, कान्हा गुंडिया, द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से आए, तड़वी पटेलों को साफा बांधकर, उनका सम्मान किया गया. लगभग 800 आगंतुकों को साफा बांधकर, व ढोल मांदल वालों को भी साफा बांधकर, पर्व की शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर 76 ढोल मांदल, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए थे, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर, भगोरिया का आनंद लेते हुए नृत्य किया.
दोपहर 12:00 जिला कांग्रेस परिसर से कतार बद्ध, ढोल मांदल की गैर प्रारंभ हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए, बस स्टैंड पहुंची, जहां पर विधायक कांतिलाल भूरिया, डॉ विक्रांत भूरिया, निर्मल मेहता ढोल मांदल के साथ नृत्य करते रहे.
उसके पश्चात ढोलिया वड में, भगोरिया पर्व की शुभकामनाएं देने के लिए रवाना हो गए.
इस अवसर पर बाबू सिंह कटारा, दिलीप भूरिया, भारू मावी, बंटी डामोर, आचार्य नामदेव, हेमराज डामोर, थावरिया डामोर, संजय भूरिया, जितेंद्र शाह, गोपाल शर्मा, वसीम सैयद, सायरा बानो, मालू डोडियार, मथयास भूरिया, आदि कई नेतागण उपस्थित थे.

Share This Article
Leave a Comment