– आइडियल एजुकेशन सेंटर ,रतनाढ़ भोजपुर.12नवंबर2019
आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना जी का बिहार भोजपुर के रतनाढ़ गांव में दो बैठकों में विद्यार्थियों को प्रेरित करना और बैठक में पार्थ सारथि थपलियाल जी का सकारात्मक अभियान पर आॅनलाइन संबोधन देना अपने आप में एक मिसाल है जो आरजेएस सकारात्मक भारत आंदोलन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। इसके साथ साथ आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया-बिहार सहित अन्य प्रदेशों के मिडिया कर्मियों ने बैठक का जोरदार समर्थन किया। आयोजक होने के नाते मैं विनम्रतापूर्वक आप सभी को धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं।मुझे इस तरह की सकारात्मक बैठकों में विद्यार्थियों का भविष्य दिखाई देता है।इसलिए बाल दिवस के उपलक्ष्य में 12 नवंबर 2019को स्वतंत्रता सेनानी व शिक्षाविद् मदनमोहन मालवीय की पुण्यतिथि और पक्षी विज्ञानी सलीम अली की जयंती पर श्रद्धांजलि देकर आइडियल एजुकेशन सेंटर ,रतनाढ़ के विद्यार्थियों के लिए “अच्छे स्वास्थ्य व स्वच्छता के लिए व्यवहार -परिवर्तन” विषय पर भाषण-प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा हूं ताकि ग्रामीण बच्चों में छिपी प्रतिभा सामने आ सके।
शिक्षक अजय कुमार
आरजेएस एडमिन
व आयोजक(रतनाढ़-बिहार)