संजय सोनी –झुंझुनू। वन विभाग की लापरवाही और कारगुजारियों के कारण 7 जुलाई रविवार को बेदखली के विरोध में आत्मदाह का प्रयास करते बाबूलाल सैनी की मौत ने नया रूप ले लिया है। शुक्रवार की रात जयपुर के एसएमएस अस्पताल से बाबूलाल की डेड बॉडी आई तो पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, रामनिवास सैनी, यतेन्द्र सैनी, ताराचंद सैनी नवलगढ़,भगवानाराम सैनी, पालिका के प्रतिपक्ष नेता श्यामलाल सैनी, अजय तसीड, मूलचंद सैनी, जतनकिशोर सैनी सहित बड़ी मात्रा में जनप्रतिनिधियों के साथ जनता तहसील के सामने शव लेकर बैठ गई। जहां जनता और नेताओं का आक्रोश बीपीएल परिवार के लिए न्याय मांग रहा है। इतना ही नहीं उदयपुरवाटी के व्यापारियों ने बाबूलाल सैनी के पक्ष में अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। दूसरी तरफ समाचार मिल रहा है कि मृतक बाबूलाल सैनी के नाबालिग बेटे और पत्नी की तबियत बिगड़ गई है।
बाबूलाल सैनी के शव को लेकर बैठे लोग, बेटे और पत्नी की बिगड़ी तबियत
