हाथरस आज कोटा रोड स्थित आरपीएम विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान व वाणिज्य प्रदर्शनी लगाई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मॉडलों के माध्यम से अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का परिचय दिया जिसका उद्घाटन डॉक्टर एस सी शर्मा व प्रबंधक डॉ उमाशंकर शर्मा ने किया डॉक्टर एस सी शर्मा ने बताया कि आज के युग में विज्ञान से असंभव को संभव बनाया जा सकता है वहीं डॉ उमाशंकर शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा है कि आज विज्ञान के कारण भारत चंद्रयान को मंगल तक ले जाने में सफल रहा विज्ञान के कारण ही आज भारत में नई नई तकनीकी का आयोजन किया जा रहा है छात्रों के इस तरह के समय-समय पर आयोजित करने से विज्ञान की नई नई तकनीकी का विकास होता है वहीं विज्ञान वर्ग के छात्र ने वाटर बोतल रॉकेट वा छात्राओं ने (daibetes test )कर सभी को आकर्षित कर दिया |छात्र कृष्णा ने आर्यभट्ट व आइस्टाइन की छवि चित्र बनाइए| वही वाणिज्य वर्ग के छात्र-छात्राओं ने बैंक प्रणाली ई बैंकिंग उघोगिक एक से एक बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किये वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरज गौतम ने सभी छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट किया इस मौके पर उप प्रधानाचार्य आर के वर्मा,विज्ञान शिक्षक अनिल कुशवाह,वेद प्रकाश,योगेंद्र सेंगर,प्रियंका जैन,अखिलेश्वर गौतम,वाणिज्य शिक्षक कपिल सोनी,चंदना बंटिया शुभम अग्रवाल,शारीरिक शिक्षक चंद्रकांत शर्मा,मनोज कुमार,नवकाश शर्मा समस्त विद्यालय शिक्षक उपस्थित रहे यह जानकारी विद्यालय मीडिया प्रभारी अनिल कुशवाहा ने दी
हाथरस-आर पी एम विद्यालय में विज्ञान व वाणिज्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया-आंचलिक ख़बरें-अजमेरी कुरैशी
