रमेश शंकर झा –समस्तीपुर:- जिले में बंगरा थाना क्षेत्र के NH28 पर ट्रक में कार ने मारी टक्कर हुई 4 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के चार लोग कार में सवार होकर देवघर से मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। इसी बीच ट्रक के पीछे से भीषण टक्कर मार दी जिससे कार में बैठे सभी लोग बुरी तरह घायल हो गये। इसके अलावा एक युवक भी गंभीर रूप से घायल है।बताया जा रहा है कि घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच 28 पर अचानक तेज आवाज आई। जब जाकर देखा तो ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया। 4 लोग की डेड बॉडी सड़क पर छत विछत बिखरा पड़ा था। इसके बाद घायल एक को फौरान इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि इस हादसे के बारे में पुलिस को सूचना दी गयी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्तपताल भेज दिया। वहीँ मृतक के परिजन पहुच चुके है सभी का रो रो के बुरा हाल है। पुलिस सच खंगालने में लगी हुई है। ट्रक का ड्राइवर घटनास्थल से फरार है।
बड़ा सड़क हादसा, ट्रक के पीछे से कार ने मारी ठोकर, एक ही घर के 4 लोगों की हुई मौत
Leave a Comment
Leave a Comment