लुटेरों ने फायर कर व्यक्ति को उतारा मौत के घाट

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 6

मनीष गर्ग

सतना शहर के मुख्तियार गंज में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की एक शाखा है। जहां शराब कारोबारी भाटिया ग्रुप का एक कर्मचारी संजय सिंह नाम का व्यक्ति, सूत्रों के अनुसार 2000000 रुपये जमा करने आया हुआ था। जैसे ही वह कार से बैंक परिसर के सामने पहुंचे। लुटेरों ने उस पर फायर कर दिया।

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान संजय सिंह नाम से हुई है।दिन-दहाड़े गोली चालन व लूट घटना ने पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जाता है कि, पुलिस को मौके पर तीन खाली कारतूस मिले हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया है। इसके अलावा बैंक परिसर व अन्य दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान पुलिस कर रही है। बताया जाता है कि, लुटेरे बाइक से आए हुए थे। तो वहीं पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ADGP केपी व्यंकटेश्वर राव, DIG मिथिलेश शुक्ला,SP आशुतोष गुप्ता पहुंचे घटनास्थल पर जांच करने पहुंच चुके हैं

Share This Article
Leave a Comment