झाबुआ मध्य प्रदेश में आचार्य श्री ऋषभ चन्द्रसूरी जी के समाधि मंदिर का शिला पूजन सम्पन्न

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 05 01 at 35410 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर

मोहनखेड़ा महातीर्थ में आचार्य श्रीऋषभचन्द्रसूरीजी के समाधि मंदिर का शिला पुजन सम्पन्न….. इस अवसर पर झाबुआ संघ से भी बड़ी संख्या में मौजूद थे

झाबुआ से 40 किलोमीटर दूर राजगढ़ (धार) मे श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी (ट्रस्ट) श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में दादागुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. के पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. के समाधि मंदिर के निर्माण हेतु सोमवार को उनके समाधि स्थल पर भूमि शुद्धिकरण के पश्चात नवग्रह पाटला, दशदिगपाल व अष्टमंगल पाटला पुजन के पश्चात शिला पुजन का भव्य आयोजन तीर्थ विराजित मालवकेशरी मुनिराजश्री हितेशचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराजश्री दिव्यचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराजश्री चन्द्रयशविजयजी म. सा., मुनिराजश्री पुष्पेन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराजश्री निलेशचन्द्रविजयजी म. सा. मुनिराजश्री रुपेन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराजश्री वैराग्ययशविजयजी म. सा., मुनिराजश्री जीतचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराजश्री जनकचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराजश्री जीनभद्रविजयजी म. सा., एवं साध्वीश्री किरणप्रभाश्रीजी म. सा., साध्वीश्री सदगुणाश्रीजी म. सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में सम्पन्न हुआ ।
गुरु समाधि मंदिर की मुख्य शिला का लाभ उज्जैन निवासी संजयकुमार बाबुलालजी नाहर परिवार द्वारा लिया गया शेष शिला में क्रमश: श्रीमती बदामीदेवी सरेमलजी कोठारी, हुक्मीचंदजी लालचंदजी बागरेचा, राजेशकुमार प्रकाशचंदजी फागनीया, जयन्तिलालजी मुलचंदजी बाफना, बाबुलालजी धनराजजी डोडीयागांधी, श्रीमती संगीतादेवी ओमप्रकाशजी संघवी व पुष्पराजजी सोहनराजजी बोहरा परिवार के द्वारा लाभ लिया गया । मंत्रोंच्चार मुनिराजश्री हितेशचन्द्रविजयजी म.सा. एवं मुनिराजश्री चन्द्रयशविजयजी म. सा. द्वारा किये गये व विधिविधान हंसमुखभाई विधिकारक द्वारा सम्पन्न कराया गया । मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी ललितभाई सोमपुरा पुर्ण की जायेगी ।
शिला पुजन के अवसर पर तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, ट्रस्टी जयन्तिलाल बाफना, मेघराज जैन, सजय सराफ, बाबुलाल डोडिया गांधी, आनन्दीलाल अम्बोर तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता सहप्रबंधक प्रितेश जैन व राजगढ़ श्रीसंघ से अरविन्द जैन, सेवन्तीलाल मोदी, संतोष चत्तर, राजेन्द्र खजांची, पारस काकरिया, , अशोक राजरतन, शैलेष अम्बोर, दिलीप नाहर, धनराज चोपड़ा- बालोतरा, रिम्पल शाह – अहमदाबाद, राकेश बोराना – थाणे, सुधीर – देवास, गिरीष गांधी – सुरेन्द्रनगर, ओम संचेती – जोधपुर, पी. सी. जैन – बांसवाड़ा सहित बडी संख्या में वरिष्ठ समाजजन शिला पुजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे । कार्यक्रम के पश्चात श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी (ट्रस्ट) श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ की ओर से स्वामिभक्ति का आयोजन किया गया ।

Share This Article
Leave a Comment