https://youtu.be/kltjfF0y3Dg
दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत की तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीता जिसमे भारत ने बल्लेबाजी को चुना और पहले ही दिन रोहित शर्मा ने पहली पारी में ओपनिंग का मौका मिलते ही जड़ा शतक.
१२ साल बाद रोहित को मिला टेस्ट टीम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग करने का मौका जिसमे मौका मिलते ही रोहित ने अपने मौके को भुनाया और मारा धुआँधार शतक. इसके साथ ही साथ कई साल बाद रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर निभाई दो सौ से ऊपर रन की पहले विकेट के लिए साझेदारी. पहले दिन इन दोनों का प्रदर्शन ऐसा रहा की दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज पूरे दिन विकेट के लिए तरसते रह गए. प्रत्येक गेंदबाज को बारी बारी से मौका दिया गया. लेकिन कोई भी गेंदबाज इन दोनों का विकेट हासिल करने में सफल नहीं हो सका और ये दोनों दिन भर सभी गेंदबाजों की पिटाई करते हुए चौके छक्के उड़ाते रहे, दोनों ने पूरे दिन अपनी मर्जी से अपने खेल को चलाया और अपने सामने सभी गेंदबाजों को बौना साबित कर दिया जिसमे दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा, फ्लेनडर और केशव महाराज जैसे बॉलर शामिल रहें. परन्तु इनमे से कोई भी इनका विकेट हासिल करने में सफल नहीं हो सका.