रमेश कुमार पाण्डे
कचनारी वीरासन माता मंदिर में सामुदायिक भवन और स्वच्छता परिसर निर्माण हेतु स्वीकृत
26.44लाख रुपये
जिला कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद ने ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत कचनारी मे वीरासन माता मंदिर में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 23 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इसके लिए 3 लाख रुपये सांसद हिमाद्री सिंह ने सांसद निधि से प्रदान किया है। साथ ही सामुदायिक स्वच्छता परिसर हेतु 3.44लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की है।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा विकास यात्रा के दौरान की गई घोषणा के पालन में कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्वीकृति आदेश जारी किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इस निर्माण कार्य के लिए शुक्रवार को जारी प्रशासकीय स्वीकृति आदेश के अनुसार मुद्रांक शुल्क, 15 वे वित्त, सांसद निधि और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के कन्वर्जेंश से स्वीकृत किया गया है। इस कार्य की निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत कचनारी को बनाया गया है।
निर्माण एजेंसी को कलेक्टर श्री प्रसाद ने हिदायत दी है, कि निर्माण कार्य के दौरान मुद्रांक शुल्क एवं 15 वॉ वित्त, सांसद निधि और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन सुनिश्चित होना चाहिए।