आज बहराइच में भाजपा प्रत्यशी पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल ने किया रोड शो बहराइच के गेंदघर से निकला भाजपा का रोड शो जलूस रोड शो में भारी संख्या में समर्थकों के साथ निकली रोड शो यात्रा के दौरान जगह जगह पर फूल मालाओं से सदर विधायक का स्वागत किया गया पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल ने हाथ हिला कर व जोड़कर अपने समर्थन में जनता से वोट कि अपील की भाजपा के समर्थको ने झूमते नाचते भाजपा का समर्थन किया गेंदघर से रोड शो यात्रा होते हुए छावनी चौराहा घण्टाघर, छोटी बाजार ,गुरुनानक चौक, पानी टँकी ,जिलाधिकारी आवास, पीपल चौराहा, होते हुए घण्टाघर पर जा कर सम्पन हुआ भारी संख्या में महिलाओं ने अपने प्रत्यशी के लिए भाजपा में रंगी दिखी महिलाओं ने भाजपा निशान की साड़ी पहने हुए नजर आयी,हेमा निगम, आरती लोहिया, डॉ अनिता जायसवाल, उर्मिला शुक्ला,शिवम जायसवाल,आनन्द गौड, राहुल राय, नीरव प्रताप सिंह, नगरमंत्री सुनील श्रीवास्तव,गौरव गुप्ता , ज्ञायनेद्र, ज्ञानी,सभासद भोला,अजय प्रताप सिंह,आदि हजारो कार्यकर्ता शामिल रहे।।