जिला कटनी जनपद ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत महनेर ग्राम के निवासी विकलांग पति पत्नी संगीता बर्मन, रमन बर्मन कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुच कर साइकिल एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिला इस संबंध में जिले स्तर पर शिकायत की। विकलांग ने बताया की सरपंच से कई बार पीएम आवास योजना में नाम जोड़ने के लिये कहा गया पर कोई कार्यवाही नही की गई। शासकीय योजनाओं का लाभ अभी तक नही मिला है। विकलांग परेशान होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचे जहां संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते को अवगत कराते हुए गुहार लगाई। ट्राय साइकिल न होने के कारण दैनिक कार्यो एवं किन किन समस्या से गुजरना पड़ता है अधिकारियों को जानकारी दी गई है । सरपंच ने बताया कि सन् 20 10-11 की सर्वे सूची में नाम दर्ज न होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। शासन की जो भी योजनाएं पंचायत स्तर पर आती है। सभी को लाभ मिलता है जब भी शासन स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने की योजना आती है तो सर्वे कराकर नाम आवास योजना में जोड़ें जायेंगे।