सुलतानपुर:- गोमती नदी में डूबा अधेड़ अभी तक लापता। कल शाम को पुलिस के दौड़ाने पर डर से नदी में कूदा था अधेड़। अवैध शराब बनाने के शक में पुलिस ने था दौड़ाया। अधेड़ के डूबने पर पुलिस ने कल नही किया बचाने का प्रयास। सोशल मीडिया पर चली खबर तो मौके पर फिर पहुंची पुलिस। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की संलिप्तता का किया खण्डन, अवैध शराब बनाने वाले स्थानों और लहन को कराया गया नष्ट, वहां से घटना स्थल दूर, फिलहाल SDRF सहित गोताखोरों की मदद से अधेड़ की नदी में खोजबीन जारी। बल्दीराय थानाक्षेत्र के बरासिन गांव की घटना।
गोमती नदी में डूबा अधेड़ अभी तक लापता-आँचलिक ख़बरें-राज कुमार शर्मा
