बगैर रॉयल्टी के रेत का परिवहन करने वालों पर की जाएगी कठोर कार्रवाई-आंचलिक ख़बरें -अटल तिवारी

News Desk
2 Min Read
sddefault 211

 

भिंड लहार रेत के अवैध खनन को लेकर सुर्खियों में रहने वाले असवार थाने पर नवागत थाना प्रभारी के आने से, रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है,थाना प्रभारी के आते ही, अवैध उत्खनन पर प्रतिबंध लगाना उनकी पहली प्राथमिकता रही है.
जिसके चलते असवार थाना क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन थमता नजर आ रहा है, एवं उन्होंने आज तक 24 से चर्चा के दौरान थाना प्रभारी असवार अभिषेक राय ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार हमारे थाना क्षेत्र अंतर्गत यदि रेत का परिवहन किसी को करना है, तो वैध रॉयल्टी के साथ ही करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी. वही चर्चा करते हुए थाना प्रभारी अभिषेक राय ने कहा कि असवार थाना क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन के साथ-साथ क्राइम पर भी कंट्रोल करना हमारी पहली प्राथमिकता है.
वाहन चोरी की घटनाओं के बारे में भी चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि मुखबिर तंत्र को मजबूत किया जा रहा है, और जिस तरीके से आए दिन मोटरसाइकिल चोरियों की घटना हो रही है, उन पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश की जाएगी. वही क्षेत्र में बदमाशों के आने की अफवाह के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि यह केवल अफवाह है, भिंड पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए किसी क्षेत्र में कोई बदमाश नहीं है, केवल असामाजिक तत्व ऐसी अफवाह उड़ा रहे हैं, और ऐसी अपवाह उड़ाने वाले एक युवक को पिछले दिनों गिरफ्तार भी किया गया है. भिंड जिले में पूर्णता शांति है, और कोई बदमाश गिरोह सक्रिय नहीं है, केवल अफवाह उड़ाई जा रही है.

Share This Article
Leave a Comment