स्वरोजगार एवं रोजगार दिवस दिनांक 25 फरवरी 2022 को आयोजन किया गया-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 25 at 5.51.45 PM 1

 

 

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व्दारा 25 फरवरी 2022 को प्रदेषव्यापी एवं रोजगार एवं स्वरोजगार दिवस का कार्यक्रम वर्चुअल कार्यक्रम शहडोल जिलें से प्रारंभ किया। झाबुआ में जिला स्तरीय कार्यक्रम शान्तिलाल बिलवाल पूर्व विधायक भाजपा के मुख्य आतिथ्य में अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शगुन गार्डन झाबुआ में लगभग 115 हितग्राहियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।WhatsApp Image 2022 02 25 at 5.51.46 PM 2
सर्वप्रथम मॉं सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं स्वामी विवेकान्द के चित्र पर भी माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।WhatsApp Image 2022 02 25 at 5.51.46 PM 3
उक्त कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिषन सीसीएल योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि सभी योजनाओं में लक्ष्य के विरूद्ध 899 प्रकरणों में राषि रूपये 2841.77 लाख की स्वीकृति एवं 1163 प्रकरणों में राषि रू.903.01लाख का ऋण वितरण किया गया एवं आयोजन में सांकेतिक रूप से कुल 12 प्रकरणों में 44.80 लाख के डेमोचेक तथा कुल 14 प्रकरणों में राषि रू. 49.45 लाख के स्वीकृत पत्रक हितग्राहयों को बॉटे गए। मुख्यमंत्री द्वारा झाबुआ जिले के हितग्राही कमलसिंह बबेरिया से संवाद भी किया गया। संवाद के दौरान हितग्राही को शूभकामनाऐं दी गई।WhatsApp Image 2022 02 25 at 5.51.47 PM
साथ ही उक्त आयोजन में रोजगार मेले का भी आयोजन जिला रोजगार अधिकारी द्वारा किया गया। जिसमें (1) प्रतिभा सिनटेक्स पीथमपुर (2) डीडीएचजीकेवाय रतलाम (3) चेकमेट इंण्डिया (4) पीथमपुर आटो क्लस्टर (5) सेफनेट सिक्यूरिटी बड़ौदा इस प्रकार 5 कम्पनियों की उपस्थिति रही। जिसमें कुल 82 बेरोजगार युवाओं का पंजीयन किया गया तथा कुल 47 लोगों को रोजगार हेतु विभिन्न निजी कम्पनियों द्वारा चयनित किया गया।WhatsApp Image 2022 02 25 at 5.51.48 PM 1
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी अपर कलेक्टर, विरेन्द्रसिंह इस्क्या महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, झाबुआ, प्राचार्य आई.टी.आई.,एनआरएलएम एवं शहरी विकास विभाग तथा अन्य बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक तथा स्वरोजगार योजनाओं से संबंधीत समस्त अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन लोकेन्द चौहान द्वारा किया गया।

Share This Article
Leave a Comment