छिंदवाड़ा जिले के ग्रामीण अंचल की नदियों से लगातार बेधडल्ले से रेत का अवैध उत्खनन एवं रेत का परिवहन किया जा रहा है चाँद तहसील लोनीकला में रेत ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है ठेकेदार द्वारा स्टॉप डेम का गेट तोड़कर पोकलेन मशीन से बेधडल्ले से रेत का उत्खनन एवं परिवहन कर रहे है जिसको लेकर आज ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण सदस्यों ने जिला खनिज अधिकारी को इसकी शिकायत की एवं ज्ञापन सौंपा जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की
खनिज अधिकारी मनिष पालेकर ने कार्यवाही की बात कही.
छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से चेतन साहू की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक
गफ
फगगफ
फग