शासकीय राशन दुकान में अज्ञात चोरों ने करीब बीस कट्टी गेहूं किया पार-आँचलिक ख़बरें -रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 236

 

जिला कटनी ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र की सिलौंडी चौकी अंतर्गत शासकीय राशन दुकान सिलौंडी में विगत रात अज्ञात चोरों ने राशन दुकान में रखे गेहूं को पीछे की खिड़की से लगभग बीस कट्टी गेंहू की चोरी कर ली गई है । सेल्समैन नेहा हल्दकार ने बताया कि सुबह जब गोदाम खोली तो खिड़की के पास से तेज रोशनी आ रही थी पास जाकर देखने पर खिड़की के पास रखी लगभग 20 बोरी गेंहू गायब था, तुरंत उच्च अधिकारियों को जानकारी देकर पुलिस को भी सूचित किया।
सिलौंडी चौकी प्रभारी हरभजन सिंह ने बताया कि सेल्समैन ने गेंहू चोरी होने की शिकायती आवेदन मिला है । जांच कर उचित करवाई की जायेगी।

Share This Article
Leave a Comment