अखिलेश यादव का चित्रकूट दौरा आज
दोनों प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट
चित्रकूट।पूर्व सीएम अखिलेश यादव मंगलवार यानी आज जनसभा करेंगे। जिले की दोनों विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों को जिताने के लिए रैली में हुंकार भरेंगे। इसके अलावा सीएम योगी की 25 फरवरी को जनसभा हो सकती है। सपा ने सदर विधानसभा क्षेत्र से अनिल प्रधान और मऊ मानिकपुर सीट के पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है। आज इन्हीं के लिए प्रचार-प्रसार करने अखिलेश यादव आ रहे हैं।जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने बताया, जनसभा पुलिस लाइन खोह के पास स्थित मैदान में होगी। अभी तक के तय कार्यक्रम के मुताबिक, पूर्व सीएम अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से मंगलवार को सुबह साढ़े 10 बजे लखनऊ से प्रयागराज पहुंचेंगे। करछना में जनसभा के बाद दोपहर 1:10 बजे पुलिस लाइन के पास बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद पौने 2 बजे सिराथू कौशांबी के लिए रवाना होंगे। इसके लिए सपाइयों ने तैयारी शुरू कर दी है।बता दें, यह वही जगह है जहां पहली बार अनिल प्रधान अखिलेश यादव से मिले थे। 2012 में अखिलेश यादव जनसभा करने पुलिस लाइन के बगल में आए थे। वहीं पहली बार अनिल प्रधान और अखिलेश यादव की मुलाकात हुई थी। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे ने बताया, सीएम योगी चित्रकूट में दोनों विधानसभा के लिए संयुक्त रूप से पुलिस लाइन खोह के पास के मैदान में 25 फरवरी को जनसभा कर सकते हैं।