डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने मैसेज पढ़ते ही सारण पुलिस को निर्देश देते हुए पीहू के जन्मदिन मनाने को कहा-आंचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार

News Desk
2 Min Read
dskjksjsdkj

उमा नगर स्थित जब छपरा पुलिस पीहू के जन्मदिन पर केक और गुब्बारे लेकर पहुंची तब पीहू के साथ-साथ उनके घर वालों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा बताते चलें की पीहू का कल जन्मदिन था चुकी लॉक डाउन होने के वजह से पीहू ने अपना जन्मदिन नहीं मना पाई जिसका मलाल काफी था उसे इस बात की जानकारी पीहू के दादाजी को मिली तो पीहू के दादाजी ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को उनके मैसेंजर पर मैसेज कर दिया फिर क्या था बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने मैसेज पढ़ते ही आज सारण पुलिस को निर्देश देते हुए.

WhatsApp Image 2020 05 04 at 11.31.43 AM पीहू के जन्मदिन मनाने को कहा वही इस बात की जानकारी मिलते ही छपरा के एसपी हर किशोर राय के द्वारा ट्रेफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह को पीहू के घर जाकर उसके जन्मदिन का गिफ्ट और गुब्बारे पहुंचाने को कहा छपरा के इंस्पेक्टर ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश सिंह के द्वारा पूरे दलबल के साथ पीहू के घर जाकर उसे जन्मदिन का सरप्राइज़ दिया गया फिर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश सिंह से फोन पर छपरा की वस्तु स्थिति के बारे में पूछा वहीं डीजीपी ने राजेश सिंह से फोन पर छपरा में चल रहे लॉक डाउन के हालात के बारे में लिया जायजा फिर राजेश सिंह से डीजीपी ने उनके परिवार के बारे में उनका हाल समाचार जाना और लॉक डाउन के दौरान अच्छे से के ड्यूटी करने कर लिए धन्यवाद भी दिया

Share This Article
Leave a Comment