S S Modi Vidya Vihar में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का शुभारम्भ

Aanchalik khabre
4 Min Read
S S Modi Vidya Vihar के Students बजट सत्र से हुए रुबरु
S S Modi Vidya Vihar के Students बजट सत्र से हुए रुबरु

जिला मुख्यालय पर स्थित S S Modi Vidya Vihar में तीन दिवसीय अंतरसदनीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ हुआ

झुंझुनू। जिला मुख्यालय पर स्थित S S Modi Vidya Vihar में तीन दिवसीय अंतरसदनीय (इंटर हाउस) खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि घनश्याम गोयल, संयुक्त निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, झुंझुनू का विद्यालय समन्वयक मनीष अग्रवाल, प्राचार्य विजय मसीह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

S S Modi Vidya Vihar में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
S S Modi Vidya Vihar में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

S S Modi Vidya Vihar विद्यालय के कक्षा छठी से बारहवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं ने स्कूल बैंड की अगुवानी में मार्च पास्ट निकाला और मुख्य अतिथि को सलामी दी। प्राचार्य विजय मसीह ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि S S Modi Vidya Vihar विद्यालय के विशाल प्रांगण में अंतरसदनीय (इंटर हाऊस) रोचक मुकाबले रखे गये हैं जिनमें प्रत्येक हाऊस के कक्षा नर्सरी से बारहवीं के विद्यार्थी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। सभी खिलाडिय़ों को तीन भागों में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर भाग में बाटा गया है। सभी ग्रुपों के अंकों का योग ही अपने-अपने हाऊस को विजयी बनाएगा। विजेता हाऊस को समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

विभिन्न खेलों में अव्वल रहने वाले खिलाडिय़ों को प्रमाण-पत्र व मेडल से सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि घनश्याम गोयल ने खेलों का उद्घाटन करते हुए कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्त्व है। खेल जीवन को व्यवस्थित बनाता है और अनुशासन सिखाता है। खेलों के प्रति हमारा जुड़ाव बढ़े।

हमारे बच्चे अनुशासन प्रिय नागरिक खेलों से ही बन सकते हैं। मुख्य अतिथि ने शुभकामना देते हुए कहा कि तन और मन दोनों को स्वस्थ रखने का खेल एक उत्तम साधन है। खेलों के माध्यम से वर्तमान में नित्य नए खिलाड़ी अपनी एक नई पहचान बनाकर उभर रहे हैं। अत: आप भी अपनी पसंद के खेल में मेहनत करोगे तो विशिष्ट पहचान अवश्य बना पाओगे।

खेल प्रभारी मुकेश वर्मा ने खेलों की जानकारी देते हुए बताया कि इस तीन दिवसीय सब जूनियर, जूनियर व सीनियर खेलकूद प्रतियोगिता में 100, 200, 400 मीटर हीट, रस्सी कूद, लंबी कूद, डिस्कस थ्रो, मेढक़ दौड़, सेक रेस, शॉट पुट, वॉलीबॉल, बास्केट बॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो व एथलेटिक्स आदि खेलों का आयोजन होगा। उन्होंने बच्चों को खेलों का महत्त्व बताते हुए कहा कि खेलने से बालक का शारीरिक, मानसिक व नैतिक विकास होता है।

देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रत्येक बालक का स्वस्थ व सुशिक्षित होना जरूरी है। इस खेल प्रतियोगिता में बच्चे उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। पहले दिन के मुकाबलों में अरावली व हिमालय अपनी बढ़त बनाए हुए है। मंच का संचालन लक्षिता, अलिजा खान व दिव्यांशी ने बखुबी किया। S S Modi Vidya Vihar में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2023 के इस अवसर पर मुम्बई प्रवासी ट्रस्टी शशिकान्त मोदी, ऋषि बराषिया व गीलूराम मोदी ने प्रतिभागियों को शुभकामना संदेश प्रेषित किया।

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Freedom Fighter डॉ. सुशीला नायर और मणिबेन पटेल की तस्वीर का विमोचन

Share This Article
Leave a Comment