बेरोक जिंदगी यात्रा नि:शुल्क वैन का शुभारंभ-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 27 at 11.49.45 AM

गांव व ढाणियों तक जाएगी वैन

झुंझुनू।जिला मुख्यालय पर फिजीशियन एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैलाश राहड़ द्वारा बेरोक जिंदगी यात्रा वैन का शुभारंभ किया गया।डा. राहड़ ने कहा कि यह वैन जिले में दमा एवं अस्थमा के रोगियों के लिए इलाज में महत्वपूर्ण ही नहीं कारगर सिद्ध होगी।वैन द्वारा गांव व ढाणियों तक दमा व अस्थमा के रोगियों तक पहुंचगी व निःशुल्क रहेगी।सबसे विशेष बात यह रहेगी की लोगों के अंदर दमा व अस्थमा बीमारी के मरीजों में फैली भ्रांतियां इनहेलर पद्धति जीवन भर लेनी पड़ती है यदि एक दफा शुरुआत कर दी जाए तो,जिंदगी भर पीछा नहीं छूटेगा जो मात्र एक भ्रांति है,जबकि इनहेलर ही सबसे ज्यादा कारगर इलाज है दमा,अस्थमा के मरीजों के लिए क्योंकि इनहेलर जहां अन्य दवाइयां मिलीग्राम में प्रयुक्त होती है,वहीं इनहेलर में इस्तेमाल होने वाले कैप्सूल माइक्रोग्राम में होते हैं जो सबसे हल्की मात्रा की दवाई मानी जाने के साथ कुछ समय लेने के पश्चात बीमारी को पूर्णता खत्म करने में कारगर है ओर यह दवा इनहेलर के माध्यम से सिर्फ फेफड़ों यानी जहां जरूरत है वहीं जाती है,जबकि अन्य दवाइयां मुहं के माध्यम से पेट में जाती है। उपरोक्त वैन जिले के हर गांव व ढाणियों में हर दमा व अस्थमा के रोगियों तक पहुंचेगी।

Share This Article
Leave a Comment