राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 30 at 6.28.51 PM

झुंझुनू।सूरजगढ़ कस्बे के गांधी कृषि फार्म कुम्हारों का बास सूरजगढ़ में आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई।शहीद दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन धारण रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए धर्मपाल गांधी ने कहा कि पूरी दुनिया में सत्य और शांति का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के राजनैतिक और आध्यात्मिक नेता थे।आजादी की लड़ाई में हर जाति धर्म और वर्ग के साथ महिलाओं को शामिल करने वाले आजादी के महानायक ने सत्य और अहिंसा के दम पर देश को आजादी दिलाई।स्वतंत्रता आंदोलन के साथ महात्मा गांधी ने पूरे देश में शिक्षा,स्वच्छता और समानता का अभियान भी चलाया था। मोहनदास करमचंद गांधी विश्व के ऐसे पहले महापुरुष थे जिन्होंने रंगभेद,छुआछूत,भेदभाव और असमानता के खिलाफ आवाज उठाई।महात्मा गांधी ने अछूतों के उत्थान के लिए पूरे देश में हरिजन आंदोलन चलाया।वे दलित,वंचित,शोषित और अछूत वर्ग के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले और उनके साथ खड़े होने वाले पहले व्यक्ति थे।ऐसे महापुरुष कई युगों बाद जन्म लेते हैं।श्रद्धांजलि सभा में गजानंद कटारिया,मनजीत सिंह तंवर,रवि कुमार,सुनील गांधी,अनकोर देवी,दिनेश कुमार,पिंकी,सोनू कुमारी,अमित कुमार,अंजू,किरण देवी,कमला,होशियार सिंह,शुभम,ईशांत,रामनिवास आदि अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment