व्यवसायी के साथ मारपीट की घटना पर मधेपुरा में राजनीति तेज-आंचलिक ख़बरें-रमन कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 1

कल CAA, NRC और NPR के विरोध में भारत बंद के दौरान CAA के समर्थन में दुकान नहीं बंद करने वाले एक व्यवसायी के साथ मारपीट की घटना पर मधेपुरा में राजनीति तेज हो गयी है…. एक और जहाँ मारपीट के के विरोध में आज से मधेपुरा बाजार पूर्ण रूप से अनिश्चितकालीन के लिए बंद है वही दूसरी और राजद विधायक ने बंदी के दिन का अख़बार में छपी वह फोटो दिखाते हुए प्रेस कांफ्रेंस आजोतित किया जिमें कुछ ओग बंद समर्थक को पिटते हुए नज़र आ रहे हैं…. इस फोटों के माध्यम से उन्होंने आरएसएस और उनके समर्थकों पर हिंसा भरकाने का आरोप लगाया है…. उन्होंने इस फोटों के माध्यम से मारपीट करनेवालों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की…. विधायक जी के इस प्रेस वार्ता में कई विपक्षी दल के नेता भी शामिल हुए…

Share This Article
Leave a Comment