तीरंदाज के अर्जुन ने ला रेसिडेंसिया में लहराया तिरंगा-आंचलिक ख़बरें-रूपम वर्मा

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 31 at 6.52.56 PM

गणतंत्र दिवस के अबसर पर अर्जुन पदक विजेता द्वारा ला रेसिडेंसिया सोसायटी में फ्लैग होस्टिंग कराया गया ।इस शुभदिन पर अपने सोसायटी की शान को सभी सोसायटी गण ने दी बधाईया।

उत्तरप्रदेश दिवस पर चैंपियन सतेंद्र सिंह को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगीनाथ द्वारा मिला लक्ष्मण अवार्ड पुरस्कार –शिंवावली क्षेत्र के पूर्व नॉसेना अधिकारी और भारतीय शूटर सतेंद्र सिंह पहले ही अर्जुनअवार्ड से पुरस्कृत हो चुके हैं ,सतेंद्र सिंह ने 127 मैडल जीते है जिसमे अलग से 9 मैडल जीत कर भारतीय गौरव बने ।

राष्ट्रीय शूटर सतेंद्र सिंह को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया ,और खेल के महत्व समझाते हुए कहा कि सोसायटी के बच्चों को खेल क्षेत्र में बढ़ाने के लिए अग्रसर रहेंगे ।

सोसायटी के प्रतिष्टित सदस्य और भारतीय सलाहकार और ख्यातिप्राप्त जॉर्नलिस्ट रत्नज्योति दत्ता ने चैंपियन सतेंद्र सिंह को जीत की बधाईया देते हुए अग्रिम जीत की भी कामना की ,साथ मे ये भी कहा कि सतेंद्र सिंह देश के नोनिहाल लिए आदर्श बनेगे ।

सोसायटी के वो डब्लू ए प्रेसिडेंट सचिन शर्मा ने सतेंद्र जी अच्छे ओलंपियन ही नही एक आदर्श पिता भी हैं ,उनकी बेटी भी अपनी ही तरह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर भारत के लिए कई मैडल जीते हैं।

Share This Article
Leave a Comment