पिपरा थाना क्षेत्र के तेतराही स्थित बुलंदी स्थान परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना को लेकर आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों कन्याओं ने भाग लिया। इस दौरान कलश यात्रा एनएच 106 से होते हुए कमलपुर के समीप परमाने धार से जल भर कर शिव मंदिर के प्रांगण में रखा गया है।
बता दें कि उक्त शिव मंदिर की स्थापना रीता देवी व उदित नारायण शाह के द्वारा की गयी है. । जिसमें विधिवत 19 जून से 23 जून तक विभिन्न तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
बता दें कि इस बात को लेकर पिपरा वासियों में हर्ष का माहौल है। और बड़ी संख्या में लोगों द्वारा इसमें शामिल होकर इसे संपन्न कराने में जुटे हुए हैं।