सुपौल के इंजीनियरिंग कॉलेज मे इस वर्ष से सरस्वती पूजा आयोजन की सुरुआत की गई ।इस कार्यक़म में अतिथि के रूप में nsui के प्रदेश सचिब साकिब इकबाल व नितिन सिंह ‘मोज़म्मिल हुसैन ने हिस्सा लिया ।
कॉलेज के अंदर सजोसज्जा कर पंडाल लगा कर माँ शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना और परशाद वितरण किया गया
इस आयोजन में छात्र छात्राओ के अलावे कॉलेज के प्राचार्य ने भी हिस्सा लिया ।चुकी ये आयोजन पहलीवार होरहा था सो आयोजन को लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज में खासी उत्साह और बेहतरीन शांति का माहौल बना रहा ।इस मौके पर छात्र नेता साकिब इकबाल ने कॉलेज प्रशासन व छात्रों को इस आयोजन के लिए बधाई देने के साथ साथ छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की आयोजन में प्रोफेसर S. K Roy छात्र राहुल यादब ।चंदन कुमार ।आननद कुमार .मनीष कुमार सुभाष कुमार व भास्कर कुमार का बेहतरीन योगदान रहा ।