: सारण जिला हैंडबॉल के तत्वाधान में मसरख के बहरौली में जिला स्तरीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगीता का आयोजन हुआ, खेल का शुभारंभ हैंडबॉल बिहार के चेयरमैन mlc ई सचिदानंद राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया, इस खेल में शेष बिहार महिला टीम ने 10: 06 के अनुपात में सारण को पराजित किया, इस मौके पर सारण जिला हैंडबॉल द्वारा आयोजित ईस्ट जोन हैंडबॉल प्रतियोगिता बनियापुर के लौवा में 19 फरवरी से 3 मार्च तक कराने का निर्णय लिया गया, जिसमे 8 राज्यो की महिला टीम हिस्सा लेंगी,।