पुलिस पर फायरिंग सहित 11 वारदातों का खुलासा
झुंझुनू।पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत चिड़ावा डीवाईएसपी रधुवीर प्रसाद शर्मा के सुपरविजन मे अवैध हथियारो की रोकथाम व अवैध हथियारो के विरूध कार्यवाही हेतु चलाये गये अभियान में जिला स्पेशल टीम झुंझुनू व पुलिस थाना चिडावा द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए पिलानी र्बाइपास रोड चिडावा पर नाकाबंदी कर संदीप पुत्र महेंद्र सिंह जाति जाट उम्र 25 साल निवासी झेरली थाना पिलानी,वीरेन्द्र पुत्र गुलाबसिंह जाति राजपुत उम्र 32 साल निवासी झेरली,संदीप पुत्र रमेश कुमार जाति जाट उम्र 27 साल निवासी थिरपाली बड़ी थाना हमीरवास से दो देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतुस व एक सफेद रंग की बिना नम्बरी बोलेरो कैंपर गाड़ी बरामद कर अभियोग दर्ज कर आरोपी से पूछताछ जारी है।उपरोक्त तीनों शातीर अपराधी पुलिस पर फायरिंग,नकबजनी एवं अनाज चोरी की वारदातो मे संलिप्त है।जिनसे अन्य वारदातों के बारे मे गहनता से पूछताछ की जा रही है । इन्होने पूछताछ में सीकर,बीकानेर,चूरू में अनेक वारदात करना स्वीकर किया है। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ जारी है जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है।