एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ रास्ते का मामला सुलझाया-आँचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 26

उप जिलाधिकारी के आदेश पर मऊ तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ रास्ते का मामला सुलझाया

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील व कोतवाली मऊ के अंतर्गत ग्राम भौसड़ा में वर्षों से चल रहे रास्ते वा चक रोड का मामला सुलझा नहीं था। यह एक ऐसा निषादों का टोला है कि यहां के लोग हमेशा आपसी झगड़े झंझट कर पुलिस को बेवजह परेशान भी करते हैं लेकिन आज 20 फरवरी 2021 को दोपहर तक मौके पर मऊ तहसील के तहसीलदार श्री शशि कांत मणि ,चकबंदी सीईओ श्री कामता प्रसाद ,कानूनगो श्री राम मिलन त्रिपाठी व लेखपाल श्री लाल जी पूरी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
वहीँ मऊ कोतवाली से एसएसआई श्री गोपाल चंद्र कनौजिया व हल्का इस्पेक्टर श्री अनिल कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे और मऊ के नगरपालिका घोषित होने के बाद उप जिलाधिकारी श्री नवदीप शुक्ला ने पूरे नगर पालिका क्षेत्र में अवैध कब्जों जैसे नाली चकरोड और सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के ऊपर कार्यवाही करवाने का अभियान चलाए हुआ हैं । इसी क्रम में मऊ तहसीलदार ने ग्राम भौसड़ा में रास्ते का विवाद सुलझाया. वहीँ ह एक सरकारी स्कूल में किसी के द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा था मौके पर तहसीलदार के कहने पर पुलिस ने पहुंचकर काम को रुकवाया दिया।
मऊ तहसीलदार ने यह बात भी ग्रामीणों को बताईं कि किसी गरीब के आवास पर कोई कार्यवाही ना हो राजस्व विभाग इस बात का पूरा ध्यान देगा. अतः मऊ तहसीलदार श्री शशि कांत मणि ने आज मौके पर चूना डलवा कर आम रास्ते में पत्थर गढ़ी करवाई । श्री मणि ने गांव वालों को यह बात भी समझाई कि गलियों से गांव का विकास होता है. गंदे रास्ते से सबको परेशानी सहनी पड़ती है तहसीलदार 3 घंटे तक समय देकर रिपोर्ट तैयार कर चले गए।

Share This Article
Leave a Comment