सहरसा जिला अंतर्गत कहरा प्रखंड के बनगाँव उत्तरी गांव का मामला जहां डीलर की पोस मशीन में हो रही असुविधा आप देख सकते हैं किस प्रकार से डीलर पोस मशीन लेकर के भड़के हैं सरकार से मांग कर रहे हैं डीलर का वेतन नहीं मिलता है . उन्होंने ने कहा डीलरों का वेतन दिया जाए पोस मशीन की नेटवर्किंग का कार्य सुविधाजनक किया जाए नहीं तो इसमें नुकसान पब्लिक को हो रहा है सही ढंग से आधार कार्ड लिंक भी नही हो पा रहा .नितीश सरकार यह कार्य बिफल
साबित दिखते नजर आ रहें है. मायूश डिलर करे तो करे क्या वाह रे सरकार हाय रे बिहार सरकार.
पोस मशीन से डीलरों व उपभोक्ताओं को रही असुविधा-आंचलिक ख़बरें-दीपेंद्र कुमार

Leave a Comment Leave a Comment