पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा के साथ तीन अपराधियों को दबोचा-आंचलिक ख़बरें-अमर कुमार चंदन के साथ साकिब रहमान

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 262

https://youtu.be/N6dm24C7y4Y
पुलिस ने अपराध के मनसूबे पर फेरा पानी, लोडेड देसी कट्टा के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, दो फरार ।

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 स्थित राजा लाईन होटल के पास से उजियारपुर पुलिस ने तीन अपराध कर्मियों को अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी, एक देशी पिस्तौल तथा एक गोली बरामद की गयी है। उक्त जानकारी दलसिंहसराय एसडीपीओ कुंदन कुमार ने थाना पर आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि उजियारपुर थाना को गुप्त सुचना मिली कि, चांदचौर गांव स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर राजा लाईन होटल के सामने आधा दर्जन अपराधी किसी आपराधिक योजना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं। सुचना मिलते ही  उजियारपुर पुलिस ने तत्काल एक टीम का गठन कर उक्त जगह पर छापामारी की तो, पुलिस की गाड़ी को देखकर सभी अपराधी भागने लगे। जिसमें से तीन अपराधियों को थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने टाइगर मोबाइल पवन कुमार तथा अशोक कुमार सिंह की सहायता से खदेड़ कर दबोच लिया, तथा दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे । गिरफ्तार सभी अपराधियों की पहचान बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना के बड़हारा गांव के बौएलाल कुमार, तुफान कुमार तथा गौरव कुमार के रूप में की गई है। अंधेरे का फायदा उठाकर भागे दोनो अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। बहुत जल्द उन दोनों अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापामारी दल में थानाध्यक्ष शंभू नाथ सिंह के साथ सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार, टाइगर मोबाइल पवन कुमार, अशोक कुमार, हवलदार तारकेश्वर राम सिपाही योगेश कुमार पासवान तथा चौकीदार कृष्णदेव पासवान शामिल थे।

Share This Article
Leave a Comment