मीडिया प्रभारी विवेक जैन कंठाली ने बताया कि निर्वाण दिवस पर
श्री दिगम्बर जैन मन्दिर जी महेश्वर में नित्य नियम पक्षाल पूजन, एवम अभिषेक ,शांतिधारा के पश्चात बोली द्वारा निर्वाण लाड़ू चढ़ाया गया ।
शांतिधारा करने का सौभग्य मनीष दिलीप जैन परिवार व निर्वाण लाड़ू चढ़ाने का सौभग्य संजय सुरेन्द्रचन्द जैन खलवाले परिवार को प्राप्त हुआ ।
शाम आरती, भक्ति, भजन, एवम आदिनाथ चालीसा का पाठ भी रखा गया ।
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष राजेंन्द्र जैन, वरिष्ठ गुलाबराब मण्डलोई, बाबुलालजी ,सन्मति,श्रेणिक भाई, नलीन जैन, रोहित जैन, सौरभ कमलेश,महिला मंडल सहित बालमण्डल व समाजजन उपस्थित थे ।
श्री1008भगवानआदिनाथ के मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया-आंचलिक ख़बरें-विवेक जैन
Leave a Comment
Leave a Comment