टैक्स बक़ाया वाली गाड़ियां काट कर सरकार को रोज़ाना लाखों रुपए का चूना लग रहा है।दरअसल बहेड़ी के बाईपास रोड पर खुलेआम अवैध कार ट्रक बस आदि गाड़ियां काटकर उनके पार्ट्स सप्लाई करने का कार्य बेखौफ चल रहा है।प्रशासन को सब कुछ मालूम होने के बावजूद भी प्रशासन मौन धारण किए बैठा।रोड़ों रुपए का यह काला कारोबार पुलिस की नाक तले धड़ल्ले से चल रहा है।पुलिस से मिली भगत होने के कारण इनका कोई कुछ भी नहीं कर पाता । हालांकि इस रोड से आरटीओ वगैरा का भी निकलना बैठना रहता है परंतु इस काले कारोबार पर आज तक परिवहन विभाग के किसी अधिकारी ने भी कोई अंकुश नहीं लगाया । रिश्वत के बाजार में ऐसे काले कारनामे सभी सही ठहरा दिए जाते। गाड़ियां काटे जाने के कारोबार में कितनी ही चोरी की गाड़ियां भी काटकर उनके पार्ट्स सप्लाई कर दिए जाते हैं।कई बार इन कारोबारियों के पास से चोरी की गाड़ियां भी पकड़ी जा चुकी और कई लोग जेल भी जा चुके हैं। परंतु जेल से छूटने के कुछ ही दिनों बाद फिर उतनी ही बड़ी तादाद में कारोबार शुरू हो जाता है।
बहेड़ी में अवैध गाड़ियों की कटान जोरों पर पर-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन जाफरी
