ग्राम धुलकोट मे बडे हर्ष एव उल्लास के साथ रंगपंचमी के बाद सप्तमी के दिन 3 साल मे एक बार गुड तोड पर्व मनाया जाता है गुड तोड पर्व के दिन गाव को विशेष साज सज्जा के साथ सजाया जाता है गाव मे मेला लगाया जाता है इस पर्व मे गाव के पटेल एव मुख्यिया विजय सिंह सोलकी गुड तोडने के पहले गाव के आस पास के मंदीरो मे पूजा करते है उसके बाद मुखिया द्वारा खम्बे कि पूजा करके गाडा जाता है. खम्बे के मुख्य भाग पर गुड बांधा जाता है फिर पुरुषो द्वारा खम्बे पर चढ कर गुड तोडा जाता है लेकिन महीलाओं द्वारा उन्हे ठण्डे से पीट कर गुड तोडने से रोका जाता है यह प्रक्रिया 7 बार होती है यह पर्व देखने के लिए दूर दूर से ग्रामीण जन एकत्रित होते है यह पर्व बडे हर्ष एव उल्लास के साथ मनाया जाता है.