मीरानपुर कटरा/ शाहजहांपुर। जब जब धर्म पर अधर्म का अत्याचार और जुल्म या अवैध कार्य अधिक बढ़ जाते है। तब जुल्म को खत्म करने के लिए कोई ना कोई मसीहा उभरकर कर सामने आता है।ऐसे ही एक मसीहा कटरा थाने में थानाध्यक्ष के रूप में बनकर आये वालियाना। प्रभार संभालते ही थानाध्यक्ष वालियान ने किया दर्जनों की संख्या में मादक पदार्थ बेचने बालो को गिरफ्तार। तो वहीं अन्य सराहनीय कार्यों के लिए पहचाने जाते हैं वालियन।
यह सच है कि पहले क्षेत्रवासियों को यह विल्कुल ज्ञात नही था। कि कटरा क्षेत्र में इतनी बड़ी मादक पदार्थों की तस्करी का काम होता है।लेकिन थानाध्यक्ष हरपाल सिंह वालियान के मुखबरो द्वारा सटीक मुखबिरी के बाद लगातार पकड़े गये मादक तस्कर। और अभी पकड़े जा रहे है।पकड़े गए मादक पदार्थ तस्करों को देखकर बड़ी आसानी से यह अंदाजा लगाया जा सकता है। कि क्षेत्र कितना बड़ा मादक पदार्थ का व्यापार हो रहा था।लेकिन प्रभारी वालियान ने आते ही क्षेत्र के सभी तरह के गलत कामो को बन्द कराया तो वही ऐसे लोगो को चिन्हित कर जेल भेजा।लगातार किये गए गुड़ बर्क के कारण वह अधिकारियों के चहेते बने। और अपने फर्ज को बखूवी निभाते है।नेशनल हाईवे पर जाम की समस्या को देखते हुए हुलासनगरा रेलवे फाटक पर एक पुलिस चौकी का निर्माण कराया।फिलहाल इस समय प्रभारी वालियान के कार्य को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय है। तो वहीं उच्चाधिकारियों से भी कार्य को लेकर कई बार प्रसंसा पत्र मिल चुका है।
बही प्रभारी हरपाल सिंह वालियन के द्वारा बराबर की जा रही गस्त से अपराधियों के दिलों में भय पैदा हो गया और क्षेत्र से फरार हो गए। क्षेत्रवासियों के मुताबिक अब घने कोहरे और रात में भी अपराधियों से सुरक्षित रहते है।थाने पर फरियाद लेकर आए फरियादियों को न्याय दिलाने में सदैव तत्पर.
मादक तस्करों के लिए मुसीबत बने वालियन-आंचलिक ख़बरें-इमरान खान
Leave a Comment
Leave a Comment