19 फरवरी को होगी ब्राह्मण समाज की बैठक-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
19 फरवरी शनिवार शाम 7:30 बजे स्थानीय जगदीश मंदिर परिसर कॉलेज मार्ग झाबुआ पर ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित की गई है
सादर नमस्कार! जय श्री परशुरामवैश्विक महामारी कोरोना के कारण विगत दो वर्षों से हम सभी भक्त जन हमारे आराध्य देव भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव को नहीं मना पाये, इसका हम सभी को खेद है, परंतु प्रशासन द्वारा इस वर्ष शायद कोई रोक नहीं लगेगी अभी तक ऐसा लग रहा है! इसी विषयांतर्गत आपकी सहमति की अनुसंशा पर दिनांक 19 फरवरी शनिवार शाम 7.30 बजे स्थानीय जगदीश मंदिर परिसर कालेज मार्ग झाबुआ पर एक बैठक आयोजित की गई है, जिसमें भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव को भव्यता के साथ किये जाने हेतु समस्त ब्राह्मण जनों के विचारों को जानने के बाद कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर उसे अंतिम रूप दिया जा सके! आप सभी के विचारों को स्वरूप देकर भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव को भव्यता और हर्ष के साथ मनाया जाएगा। बैठक में आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है
नोट:-कृपया आप सभी से निवेदन है कि समय का ध्यान रखकर समाज की बैठक में अवश्य पधारें!
निवेदक:-युवा संगठन सर्व ब्राह्मण समाज झाबुआ! जय श्री परशुराम!