श्यामपुरा गांव के 6 जने कोरोना पॉजिटिव मिले, लगा कर्फ्यू -आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
corona
झुंझुनू। मंडावा पंचायत समिति क्षेत्र के नूआं ग्राम पंचायत के गांव श्यामपुरा में सोमवार को 6 कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिलने के बाद जिला कलेक्टर ने कफ्र्यू लगा दिया है। जानकारी अनुसार श्यामपुरा गांव में एक ही परिवार के 6 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जो सूरत व अमेरिका से आए थे। इनमें इस परिवार की बेटी व दामाद भी शामिल है जो श्यामपुरा गांव लौटे थे। वहीं एक साथ कोरोना के 6 पॉजिटिव मिलने के बाद जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने आदेश जारी कर श्यामपुरा सीमा को कन्टेमेंट जोन घोषित कर सीमा क्षेत्र में 8 अप्रैल मध्य रात्री तक कफ्र्यू लगा दिया गया है। इस दौरान उक्त क्षेत्र में दैनिक आवश्यकताओं से संबंधित व्यवसायिक, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में किराणा एवं जनरल स्टोर इत्यादी एवं सब्जी की दुकानें बंद रहेगी तथा किसी भी प्रकारकी सार्वजनिक एवं निजी परिवहन एंव आवागमन बंद रहेगा। तथा यह प्रतिबंध बीमार व्यक्तियों, चिकित्सा कार्मिकों, सफाई कर्मियों तथा कानून व्यवस्था एंव अधिकृत रसद सामग्री के लिए नियुक्त कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा।
Share This Article
Leave a Comment