जिले के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल देवझिरी शंकर मंदिर महा शिवरात्रि पर भजन संध्या एवं दीपोत्सव से जगमगाएगा-आंचलिक ख़बरें -राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 17

 

कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, विधायक पेटलावद वालसिंह जी मेडा, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह महाशिवरात्रि को जिले के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल नर्मदाकुण्ड के तट देवझिरी पहुंचे। यहां पर भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया था। जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उपस्थित थे। इस दौरान यहां पर 2100 दीपों से मंदिर परसिर एवं तट को सजाया गया था। यहां पर भक्तों का बडा सेलाब उपस्थित था। शिवजी के भजन से सभी शिव भक्ति में लिन हो गए।
कलेक्टर महोदय दिनंाक 25 फरवरी को यहां पर पहुचने पर निर्देश दिए थे कि यहां पर बेहतर साफ-सफाई ,सुंदर बनाए जाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, अतिक्रमण को मुक्त करने, सुंदर रोज गार्डन , हर्बल गार्डन, सभी आवश्यक सुविधा आदि की इन व्यवस्थाओं को तत्काल करने के लिए दिए गए थे। जिसके तारतम्य में अधिकांश कार्यवाही देवझीरी मंदिर पर पूर्ण हो चुकी है। शेष कार्यवाही मार्च अन्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। महाशिवरात्रि पर रात्रि को 2100 दिप से भी मंदिर को सजाया जाएगा एवं भजन मण्डली को भी भजन के लिए आमंत्रित किया गया है। देवझीरी पवीत्र स्थल को सौन्दर्यकरण के सभी प्रयास सुनिश्चित किए गए हैं। जिससे आम नागरिक जहां की बेहतर व्यवस्था का लाभ ले सके।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल.एन.गर्ग, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग विजय सिंह पवार, तहसीलदार आशीष राठौर, एसडीओ लोक निर्माण विभाग डी के शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अर्पित गुप्ता, उपयंत्री पीडब्ल्यूडी अरुण मंडलोई, सरपंच ग्राम पंचायत देवझीरी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा लोकेन्द्र सिंह मंडलोई, एसडीओ आरईएस धीरज अखंड, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment