सड़क पर बारिश का पानी जमा होने के कारण लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर सड़क को दुरुस्त करवाने एवं जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ कराने की मांग की है। यह मामला बलहा पंचायत के मुस्लिम टोला का है। जहां बलहा के मुस्लिम मोहल्ला में इमाम बरा से लेकर मस्जिद तक जाने वाली लगभग 300 मीटर पीसीसी की ढलाई सड़क पर ढाई फीट के करीब बारिश का पानी जमा हो गया है। खास बात यह है कि पानी की निकासी के लिए प्रसाशनिक स्तर से कोई भी ठोस पहल नहीं कि जा रही है। जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर धान रोपनी कर आक्रोश का इजहार भी किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने सड़क पर जमा पानी की निकासी के लिए कई वार प्रशासनिक पदाधिकारियो और जनप्रतिनिधियों से गुहार भी लगाया लेकिन कहीं कोई पहल नहीं कि गई है। जबकि करीब 150 घरों के लोगों का इस पथ से आना जाना रहता है। लेकिन सड़क पर पानी जमा हो जाने के कारण लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।लिहाजा लोगों ने जिलाधिकारी से पहल की गुहार लगाया है।