सड़क पर जमा पानी लोगों की आवाजाही पर लगा रहा ब्रेक-आँचलिक ख़बरें-नजीर आलम

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 54

सड़क पर बारिश का पानी जमा होने के कारण लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर सड़क को दुरुस्त करवाने एवं जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ कराने की मांग की है। यह मामला बलहा पंचायत के मुस्लिम टोला का है। जहां बलहा के मुस्लिम मोहल्ला में इमाम बरा से लेकर मस्जिद तक जाने वाली लगभग 300 मीटर पीसीसी की ढलाई सड़क पर ढाई फीट के करीब बारिश का पानी जमा हो गया है। खास बात यह है कि पानी की निकासी के लिए प्रसाशनिक स्तर से कोई भी ठोस पहल नहीं कि जा रही है। जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर धान रोपनी कर आक्रोश का इजहार भी किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने सड़क पर जमा पानी की निकासी के लिए कई वार प्रशासनिक पदाधिकारियो और जनप्रतिनिधियों से गुहार भी लगाया लेकिन कहीं कोई पहल नहीं कि गई है। जबकि करीब 150 घरों के लोगों का इस पथ से आना जाना रहता है। लेकिन सड़क पर पानी जमा हो जाने के कारण लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।लिहाजा लोगों ने जिलाधिकारी से पहल की गुहार लगाया है।

 

Share This Article
Leave a Comment