सधन सहकारी समिति गंज जलालाबाद , व बन्दीपुर मल्लावां नामांकन प्रक्रिया में अधिकारी रहे नदारद

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 26 at 93305 PM 1

नरेंद्र शुक्ला

मल्लावां-हरदोई 26 जुलाई 2023
ब्लॉक में साधन सहकारी समिति नामांकन में गायब हुये निर्वाचन अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी जबकि नामांकन के लिए भटकते रहे प्रत्याशी। ग्राम गंज जलालाबाद व बंदी पुर मल्लावां हरदोई में सधन सहकारी समिति का नामांकन होना सुनिश्चित था। सभी सदस्य 10:00 बजे ब्लॉक में उपस्थित हुए 12:00 बजे तक रामकिशोर जो निर्वाचन अधिकारी बनाए गए थे उपस्थित नहीं हुये फोन भी उनका आफ़ जा रहा था। इस संबंध में जनपद हरदोई के उच्चाधिकारियों से बात करने के पश्चात एडीसीओ महोदय जिले से नामांकन पत्र लेकर आए और खंड विकास अधिकारी के सुपुर्द किए खंड विकास अधिकारी ने कहा जो निर्वाचन अधिकारी आज अनुपस्थिति हुए उन पर कार्यवाही की जाएगी हमारे पास और कोई सक्षम अधिकारी नहीं है। सदस्यों के द्वारा किसी को चार्ज देकर आप नामांक प्रक्रिया शुरू करवाइए या खुद नामांकन पत्र दीजिये । यह बात जब सदस्यों ने कही तो खंड विकास अधिकारी ने किसी ऋषभ की नियुक्ति करने की बात कहकर ब्लाक परिसर से गायब हो गए। ऋषभ से बात की गई तो उन्होंने इनकार कर दिया। खण्ड विकास अधिकारी को फोन लगाया गया तो उन्होंने रिसीव नही किया। सभी सदस्यों ने खण्ड विकास अधिकारी मल्लावां को लिखित शिकायत भी की है जिसे ऋषभ ने रिसीव किया। गंज जलालाबाद से सुमन कटियार व योगेश कटियार , बंदीपुर से सोनू त्रिपाठी ने यह भी आशंका जताई है कि ब्लॉक प्रमुख और क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू के इशारे पर ब्लॉक का स्टाफ कार्य कर रहा है। विधायक ने अपने सदस्यों को निर्विरोध डेलीगेट बनाना चाहते है। इसलिए इन लोगों का नामांकन नहीं करवाया जा रहा है।और सभी अधिकारियों को भूमिगत कर दिया गया है। जिलाधिकारी से लिखित व फोन द्वारा शिकायत करके नामांकन प्रक्रिया नियमतः करवाए जाने की मांग की गई।

Share This Article
Leave a Comment