मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन द्वारा रामा जनपद क्षेत्र में विकास कार्यो का जायजा लिया-आंचलिक ख़बरें -राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 02 at 9.20.08 PM

WhatsApp Image 2022 02 02 at 9.20.07 PM

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ
सिद्धार्थ जैन द्वारा जनपद पंचायत रामा क्षेत्र में सघन दौरा किया। यहां पर ग्राम पंचायत कोकावद, रोटला, नरसिंहरूण्डा एवं खरडु बड़ी आदि ग्रामों का भ्रमण किया गया। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सामुदायिक स्वच्छता परिसर, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के निर्माण कार्यो में नाडेप, सामुदायिक नाडेप, सामुदायिक कम्पोष्ट पीट, सामुदायिक सोक पीठ, लीच पीट, सेग्रीगेशन शेड निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया और इन कार्यो को सभी पंचायतों में शीघ्र निर्माण करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास, मां की बगीया, एवं मनरेगा कार्यो में लेबर बढ़ाना एवं निर्माण खेत तालाब निर्माण कार्यो हेतु चर्चा की गई ।
भ्रमण के दौरान जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन बी.एस. चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा बी.एस.रावत, सहायक यंत्री भूरिया, उपयंत्री आशुतोष, ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन रामा गजेन्द्र राठौर उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment