सहरसा-प्रधानाध्यापक ने पत्रकार से साथ की अभद्रता-आंचलिक ख़बरें-आशु राजा

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 45

सहरसा जिले के नोहट्टा प्रखंड से खबर संकलन के दौरान निजी चैनल के पत्रकार के साथ अभद्र व्यबहार का मामला तब सामने आया जब पीड़ित पत्रकार ने इस घटना की शिकायत पत्रकार संगठन व संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी से की ।मामला धर्मपुर गाव का है ।पीड़ित पत्रकार ने शिकायत किया है कि ग्रामीणों के शिकायत पे पत्रकार मध्य विद्यालय धरम पुर में खबर संकलन कर रहे थे ।स्कूल की अनिमियता उजागर होता देख शिक्षिका ने फोन कर प्रधानाअधयापक भगवान कुमार को बुला लिया ।
देखिये हेडमास्टर स्कूल पहुचते ही कैसे पत्रकारों पे भेड़िये की तरह टूट पड़े आप खुद इनके आवेश व व्यवहार से आकलन कर ले ।हेडमास्टर हाथो में डंडा लेकर पत्रकार पे हमला करने की कोशिश में है और स्थानीय लोग बीच बचाव कर रहे हैं
आपको बतादें के हेडमास्टर का पत्रकारों को गाली गलौज से दिल नही भरा और वो हाथापाई पे उतारू हो गए जिस दरम्यान पत्रकारों का कैमरा व मोबाइल तो टूट कर चकनाचूर हुआ ही साथ ही माइक भी टूट गया ।तत्काक स्थानीय व जानने वाले कि मद्दद से पीड़ित पत्रकार वहाँ से निकले
सूत्रों की माने तो हेडमास्टर दबंग प्रविर्ती व रसूकदार ब्यक्ति है इस लिए लोग उनके खिलाफ जाने से परहेज करते है ।बरहाल बिभाग के वरीय पदाधिकारी ने मामले पे संज्ञान लेते हुए पीड़ित पत्रकार को न्याय का अस्वासन दिया है ।

Share This Article
Leave a Comment