बुहाना। कस्बे में मुकेश गारमेंट्स प्रतिष्ठान का शुभारंभ सूरजगढ़ के पूर्व विधायक व झुंझुनू लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार ने फीता काटकर किया। बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रतिष्ठान का शुभारंभ हुआ। प्रतिष्ठान के प्रो. मुकेश रांगये ने बताया कि कस्बे में पहले से मुकेश जूस सेंटर, फेमस पार्लर के नाम से अन्य प्रतिष्ठान भी चला रहे हैं। अब मुकेश गारमेंट्स प्रतिष्ठान का बुहाना में नया शुभारंभ किया है। रांगये ने बताया कि फैंसी कपड़ो के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता था इसी को देखते हुए बुहाना कस्बे में शुभारंभ किया गया है जिससे फैंसी पोशाकें लोगों को यहीं पर उपलब्ध हो सकें।
फोटो केप्सन-02