मुंबई, महाराष्ट्र
गणेशोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए साकीनाका वॉर्ड क्रमांक 161 के राजीव नगर इलाके में सड़क मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। यह कार्य स्थानीय युवा समाजसेवक प्रदीप बंड की पहल और प्रयास से संभव हो पाया है।
मुंबई महानगरपालिका (BMC) का कार्य पिछले तीन वर्षों से सीधे आयुक्त के अधीन चलाया जा रहा है। इस कारण उपनगरों की कई झोपड़पट्टियों में गंदगी, जलापूर्ति की समस्याएं और जर्जर सड़कों की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। ऐसे हालात में कुछ जागरूक नागरिक और समाजसेवक खुद आगे आकर जनप्रतिनिधियों की तरह कार्य कर रहे हैं और क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए संबंधित विभागों से संपर्क कर रहे हैं।
राजीव नगर की सड़कों की हालत हुई थी खराब
हाल ही में हुई बारिश के चलते साकीनाका के राजीव नगर में सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई थी। गड्ढों से भरी सड़कों के कारण वहां गणेश विसर्जन यात्रा में परेशानी आने की संभावना थी। इसी को देखते हुए समाजसेवक प्रदीप बंड ने तुरंत मनपा अधिकारियों से संपर्क कर सड़क पर डामर डलवाने का कार्य शुरू करवाया।
स्थानीय स्तर पर लगातार कर रहे हैं प्रयास
प्रदीप बंड ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वे वॉर्ड क्रमांक 161 में जल समस्या, सफाई व्यवस्था और सड़कों की मरम्मत जैसे मुद्दों को लेकर लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा,
“यहां की जनता को बेहतर सुविधाएं मिलें, इसके लिए मैं हरसंभव प्रयास करता हूं। गणेश विसर्जन का पर्व पूरे श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाए, यही मेरी प्राथमिकता थी।”
गणेशोत्सव के चलते और भी हो रही तैयारियां
गौरतलब है कि संपूर्ण महाराष्ट्र में गणेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में नगर प्रशासन और नागरिकों दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
Also Read This – डीपीएल में आचार संहिता उल्लंघन पर नीतीश राणा